Mumbai squad for Ranji Trophy Quarter Final match: भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड से टक्कर ले रही है, वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी एक्शन जारी है। इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है, जहां ग्रुप मैच समाप्त हो चुके हैं और अब 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। इस राउंड में मुंबई की टीम ने भी जगह बनाई है और उसका सामना हरियाणा से चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली में होना है। इस मैच के लिए चयन समिति ने मुंबई के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान का कर दिया है, जिसकी कप्तानी अनुभवी अजिंक्य रहाणे करेंगे। वहीं इसमें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भी चुना गया है।
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे फिर एक्शन में आएंगे नजर
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ग्रुप मैचों में हिस्सा लिया था। हालांकि, सूर्यकुमार का बल्ला रूठा चल रहा है और वह काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन ही बना पाए। ऐसे में अगर उनका चयन मुंबई की प्लेइंग 11 में होता है तो उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। वहीं शिवम दुबे काफी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने ऑलराउंड खेल से भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
खलेगी श्रेयस अय्यर की कमी
मुंबई को क्वार्टर फाइनल मैच में अपने प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कमी जरूर खलेगी, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के कारण हरियाणा के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अय्यर के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड सीरीज काफी अहम है, क्योंकि उनके बल्ले से टीम इंडिया की जर्सी में काफी समय से बड़ी पारी नहीं आई है। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और इसी वजह से वह इसका फायदा उठाने को देखेंगे।
हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई का स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना