NZ Women vs AUS Women, 1st T20I: न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मेजबानी कर रही है। इस सीरीज की शुरुआत 21 मार्च यानी आज से हुई और पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 137/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.3 ओवर में ही 138/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की तरफ से नहीं देखने को मिली तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन इसका खास फायदा नहीं मिला। कप्तान सूजी बेट्स के साथ जॉर्जिया प्लीमर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। बेट्स के बल्ले से 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रनों की ही पारी आई। प्लीमर भी तेजी से रन नहीं बटोर पाईं और उन्होंने 24 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। इन दोनों के आउट होने के बाद अमेलिया केर (WPL 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहीं) और सोफी डिवाइन ने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन ये दोनों भी बहुत तेजी से रन बनाने में नाकाम रहीं। केर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 46 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं डिवाइन ने भी 36 गेंदों में 39 रन नाबाद बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन और ताहलिया मैक्ग्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल ने न्यूजीलैंड को नहीं दिया वापसी का मौका
लक्ष्य का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शुरुआत मिली। बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल ने शतकीय साझेदारी करते हुए 11 ओवर में 123 रन जोड़े। इस साझेदारी को ली ताहुहु ने तोड़ा और वॉल को आउट किया। वॉल ने 31 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। फिबी लिचफील्ड कुछ खास नहीं कर पाईं और 2 रन बनाकर ताहुहु का शिकार बनीं। हालांकि, मूनी अंत तक जमी रहीं और 42 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए। एलिस पेरी भी 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 14वें ओवर में जीत हासिल कर ली।