GG Women vs MI Women 5th match WPL 2025: डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत का खाता खोल लिया है। आज खेले गए सीजन के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 से हराया और दो मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वडोदरा में खेले गए मैच में पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और दोनों धाकड़ ओपनर सस्ते में आउट हो गईं। बेथ मूनी 1 और लॉरा वोल्वार्ट 4 रन बनाकर आउट हुईं। दयालन हेमलता भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 9 रन बनाकर चलती बनीं। पिछले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की कप्तान ऐश्ली गार्डनर का जादू भी आज नहीं चला और वह 10 गेंद में 10 रन बनाकर पावरप्ले की आखिरी गेंद पर 28 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं। गुजरात जायंट्स लगाता विकेट गंवाती रही और एकसमय 100 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन काशवी गौतम ने 15 गेंदों में 20, तनूजा कंवर और सयाली सतगरे ने 13-13* रन बनाकर किसी तरह टीम को 120 का स्कोर बनाने में मदद की। मुंबई इंडियंस की तरफ से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
नैट सीवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और यास्तिका भाटिया 8 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हो गईं। इसके बाद, हेली मैथ्यूज भी 19 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4 रन बनाए। इसके बाद, नैट सीवर-ब्रंट ने अमेलिया केर के साथ मिलकर स्कोर को 100 तक पहुंचाया। अमेलिया ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए। वहीं नैट सीवर ने सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और 39 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। सजीवन सजाना ने नाबाद 10 और जी कमिलिनी ने नाबाद 4 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।