MI vs UP Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ। बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। टूर्नामेंट में ये मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत है। पहले खेलते हुए यूपी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस ने इस टारगेट को 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से इस जीत की हीरो नैट सिवर-ब्रंट रहीं।
नैट सिवर-ब्रंट ने की घातक गेंदबाजी
मुकाबले की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 2 रन के स्कोर के पर लगा। किरण नवगिरे सिर्फ 1 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद वृंदा दिनेश और ग्रेस हैरिस ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी निभाई। हैरिस 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके कुछ देर बाद दिनेश (33) का विकेट भी गिर गया।
इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सकी। यही वजह रही कि यूपी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। मुंबई की ओर से नैट सिवर-ब्रंट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
नैट सिवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी में भी दिखाया
दम टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। यास्तिका भाटिया अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। लेकिन इसके बाद हीली मैथ्यूज और नैट सिवर-ब्रंट ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, नैट सिवर-ब्रंट टीम को जीत दिलकर लौटीं। उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले। इन पारियों की मदद से मुंबई ने 17 ओवरों में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।