IPL में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में रचा इतिहास, एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का आंकड़ा आया सामने 

मुंबई इंडियंस ने टी20 फॉर्मेट में दर्ज की अपनी 150वीं जीत (PC: BCCI)
मुंबई इंडियंस ने टी20 फॉर्मेट में दर्ज की अपनी 150वीं जीत (PC: BCCI)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गिनती आईपीएल (IPL 2024) की सबसे सफल टीमों में होती है। आईपीएल में मुंबई सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की।

Ad

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैदान पर यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल में 50वीं जीत (सुपर ओवर के साथ) रही। मुंबई किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसनें अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 48 मुकाबले जीते हैं।

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है, उसने इस वेन्यू पर 47 जीत हासिल की हैं। इस तरह सीएसके इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 41 जीत के साथ आरसीबी की टीम चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उसने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 36 मैच जीत हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने (सुपर ओवर के बिना) वाली टीम बनी मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध इस मुकाबले को जीतकर मुंबई इंडियंस ने टी20 फॉर्मेट में एक और बड़ा कारनामा किया। दरअसल, टी20 फॉर्मेट यह मुंबई इंडियंस की 150वीं जीत रही। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर काबिज हो गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 148 जीत के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम इंडिया 144 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, लंकाशायर और नॉटिंघमशायर की टीमें इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आती हैं। दोनों ने टी20 फॉर्मेट में 143-143 जीत दर्ज की हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications