MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape: दक्षिण अफ्रीका की लीग SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल 8 फरवरी को खेला गया, जिसमें एमआई केपटाउन और गत विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टक्कर हुई। सनराइजर्स के पास लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का मौका था लेकिन इस बार उसे निराशा हाथ लगी और एमआई की टीम ने 76 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टाइटल अपने नाम किया। पहले खेलते हुए एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 181/8 का स्कोर बनाया, जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप 18.4 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई।
एमआई केपटाउन ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रयास के कारण बनाया अच्छा स्कोर
एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसे रयान रिकेल्टन ने रासी वैन डर डुसेन के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर सही साबित किया। रिकेल्टन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 15 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 33 रन जड़ दिए। हालांकि इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। डुसेन भी 25 गेंदों में 23 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। जॉर्ज लिंडे ने 14 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने रनों की रफ़्तार बढ़ाने का काम किया और उन्होंने 18 गेंदों में 38 रन जड़ दिए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। कॉनर एस्टरहुइज़न ने भी 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन, मार्को यानसेन और लियाम डॉसन को दो-दो विकेट मिले।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज पूरी तरह रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप को शुरुआत में ही दो झटके लगे। डेविड बेडिंघम 5 और जॉर्डन हरमन 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, टोनी डी जॉर्जी और टॉम एबल की जोड़ी ने स्कोर को 65 तक पहुंचाया लेकिन फिर यहां से विकेटों की झड़ी लग गई। एबल ने 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, वहीं जॉर्जी के बल्ले से 23 गेंदों में 26 रन आए। कप्तान एडेन मार्करम ने 6 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 और मार्को यानसेन के बल्ले से 5 रन आए। इस तरह आगे भी विकेट गिरते रहे और डिफेंडिंग चैंपियंस टीम की पारी 19वें ओवर में समाप्त हो गई। एमआई केपटाउन की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जॉर्ज लिंडे ने दो-दो विकेट लिए।