Mumbai Indians Franchise Signed Agni Chopra : मेजर लीग क्रिकेट के ड्राफ्ट इस वक्त चल रहे हैं, जिसमें टीमें अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर रही हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई न्युयॉर्क ने भी एक बड़ी साइनिंग की है। एमआई न्युयॉर्क ने मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा को मेजर क्रिकेट लीग के लिए साइन किया है। अग्नि चोपड़ा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने कई सारे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह मिली है।
अग्नि चोपड़ा को एमआई न्युयॉर्क की टीम ने किया साइन
अग्निन चोपड़ा को मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्युयॉर्क ने नंबर एक ड्राफ्ट पिक के रूप में चयन किया है। उन्हें डोमेस्टिक प्लेयर्स के ड्राफ्ट में $50,000 में साइन किया गया है। अग्नि चोपड़ा ने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने मिजोरम की तरफ से खेलते हुए 4 मैच में लगातार 4 शतक जड़ दिए थे। उन्होंने 94.94 की जबरदस्त औसत के साथ कुल मिलाकर 1804 रन बनाए थे।
अग्नि चोपड़ा को उनके जन्म की वजह से यूएसए की नागरिकता मिल चुकी है और इसी वजह से वो वहां के डोमेस्टिक प्लेयर बन गए। बीसीसीआई का नियम है कि भारत का घरेलू क्रिकेटर जिसने संन्यास नहीं लिया है वो विदेशी लीग्स में नहीं खेल सकता है। इसी वजह से अग्नि चोपड़ा ने यूएसए का रुख किया, ताकि वहां के डोमेस्टिक प्लेयर के रूप में मेजर लीग क्रिकेट में खेल सकें।
अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में दिखाया था जबरदस्त खेल
आपको बता दें कि अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने पहले 5 मैचों के दौरान ही 646 रन जड़ दिए थे। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। खास बात यह है कि उन्होंने अपने ये रन 80 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए थे। मतलब यह कि उन्होंने काफी तेजी से यह रन बनाए थे। यह वजह है कि उन्हें अमेरिका की इस लीग में खेलने का मौका मिला है।