Mumbai Indians Retention Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के मेगा आक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पिछले सीजन काफी मुश्किल में दिखी थी और उन्होंने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के अंडर 14 में से 10 मैच गंवाए थे। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाना MI फैंस को पसंद नहीं आया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या MI इस सीजन रोहित को रिटेन करेगी या उन्हें जाने दिया जाएगा।
रोहित शर्मा समेत इन सितारों को रिटेन करेगी MI
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक MI अपने पूर्व कप्तान रोहित को रिटेन करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही वे वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या को भी रिटेन करेंगे। टीम के दो सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जाएगा। इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करने में फ्रेंचाइजी के 61 करोड़ रूपये खर्च होने वाले हैं। इसके साथ ही टिम डेविड रिटेन होने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी बनेंगे। इस तरह से MI अपने 75 करोड़ रूपये में चार भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है।
ईशान किशन को नीलामी में भेजेगी MI
एक्सप्रेस की ही रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिटेन नहीं किया जाएगा। हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी में दोबारा लाने का प्लान बना रही है। मेगा आक्शन के कारण उनका यह दांव भारी भी पड़ सकता है क्योंकि ईशान किशन जैसे बल्लेबाज के लिए अन्य टीमें भी जोर लगा सकती हैं। 2018 से ही किशन मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किए जाने की रिपोर्ट थोड़ी चौंकाने वाली है। 2022 में मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपये की बड़ी राशि में खरीदा था और यदि ईशान किशन फिर से नीलामी में गए तो उनके लिए बड़ी बोली लगनी तय है।
LSG इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन करने पर विचार कर रही है। इन दोनों खिलाड़ियों का टीम के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम इन्हें अपने कोर ग्रुप का हिस्सा बनाए रखना चाहती है। इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ी के रूप में वे बिग हिटर निकोलस पूरन को रिटेन करने वाले हैं। हालांकि, कप्तान केएल राहुल के बारे में अभी कुछ तय नहीं हो सका है। फिलहाल टीम उनके बारे में सोच-विचार कर रही है।