IPL 2023 को शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है लेकिन कई खिलाड़ी चोट के टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर कुछ ऐसे खिलाड़ियों को आने का मौका मिला, जो किसी न किसी कारण से मिनी ऑक्शन में नहीं खरीदे गए थे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही चोट से जूझ रहे थे और उनके बाहर होने की काफी पहले ही खबर आ गई थी और अब फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की टीम ने रिचर्डसन के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को शामिल किया है, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
रिचर्डसन को साल की शुरुआत में बिग बैश लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए फाइनल में नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें भारत में 17 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम में चुना गया था लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या से दोबारा पीड़ित होने के कारण वह पहले वनडे सीरीज से बाहर हुए और फिर आईपीएल 2023 से भी बाहर हो चुके हैं।
मुंबई इंडियंस ने किया रिले मेरेडिथ को शामिल
झाई रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था। आईपीएल रिलीज के मुताबिक इसी प्राइस पर उन्होंने रिले मेरेडिथ को भी शामिल किया है। मेरेडिथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक 5 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 9.98 के इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 13 मुकाबलों में 9 के इकॉनमी से 12 विकेट झटके हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किये थे और आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन अब वह फिर से टीम का हिस्सा बन गए हैं।