Afghanistan Defeated Zimbabwe In Second ODI : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह से हरा दिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से एकतरफा शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार शतक लगाया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में मात्र 54 रन बनाकर ही सिमट गई। अल्लाह गजनफर और नवीन जादराण ने 3-3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 191 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सेदिकुल्लाह अटल ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 128 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 104 रन बनाए। उनके अलावा अब्दुल मलिक ने भी 101 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी कर जिम्बाब्वे को समेटा
टार्गेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज बेन करन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में रन आउट हो गए। कप्तान क्रेग एरविन और डायन मायर्स भी कुछ खास नहीं कर पाए। सिर्फ 5 रन तक जिम्बाब्वे के 3 विकेट गिर गए थे। सीन विलियम्स ने 16 और सिकंदर रजा ने 19 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की तरफ से दो गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 18 साल के अल्लाह गजनफर ने 3.5 ओवर में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नवीन जादरान ने भी 3 विकेट चटकाए।