मुंबई ने एक चौंकाने वाला नाम रिटेन किया है आईपीएल के अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने चार रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। सबसे अहम बात यह रही कि मुंबई की टीम से पांड्या ब्रदर्स की छुट्टी कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया गया है। तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी को मुंबई ने रिटेन किया है। टीम मालिक आकाश अम्बानी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए टीम के रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान किया।मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया गया है। उनके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में किरोन पोलार्ड को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। बुमराह को 12 करोड़ और सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रूपये में रखा गया है। पोलार्ड को 6 करोड़ रूपये की धन राशि में रखा गया है। कुल 42 करोड़ रूपये की धन राशि में कुल चार खिलाड़ी मुंबई ने अपनी टीम में रखे हैं।Mumbai Indians@mipaltan𝐒𝐡𝐚𝐩𝐞𝐝 𝐢𝐧 मुंबई. 𝐌𝐚𝐝𝐞 𝐟𝐨𝐫 मुंबई. 💙 Ladies & gentlemen, the retained ones! 😎🔥#OneFamily #MumbaiIndians #IPLretention @ImRo45 @Jaspritbumrah93 @KieronPollard55 @surya_14kumar9:41 AM · Nov 30, 20213113665𝐒𝐡𝐚𝐩𝐞𝐝 𝐢𝐧 मुंबई. 𝐌𝐚𝐝𝐞 𝐟𝐨𝐫 मुंबई. 💙 Ladies & gentlemen, the retained ones! 😎🔥#OneFamily #MumbaiIndians #IPLretention @ImRo45 @Jaspritbumrah93 @KieronPollard55 @surya_14kumar https://t.co/MEuapRJ9O6इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पांड्या ब्रदर्स को टीम से रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में अटकलों पर भी अब विराम लग गया है। रोहित शर्मा ने इस रिटेंशन के बाद कहा कि एक अब्र फिर से इस टीम का हिस्सा बनने के बाद अच्छा लग रहा है। पिछले काफी सालों में टीम के साथ काफी सफलता मिली है और इस टीम को लीड करके गर्व महसूस होता है।उल्लेखनीय है कि आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ही है। पांच बार इस टीम ने ख़िताब हासिल किया है। पिछले आईपीएल में मुंबई की टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। टीम प्लेऑफ़ में नहीं जा पाई थी। इस बार फिर से नीलामी में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को लेकर मुंबई की टीम एक मजबूत स्कॉड बनाने का प्रयास करेगी। अब सबकी नजरें नीलामी की तरफ होंगी।