RTM options for MI in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तो काफी लंबा वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू और तारीखें भी फिक्स कर दी हैं। 24 और 25 नवंबर को होने वाले इस मेगा ऑक्शन के लिए इस वक्त सभी टीमों की तैयारियां अपने आखिरी चरण पर हैं। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी मेगा ऑक्शन को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है।
मुंबई इंडियंस की नजरें इस बड़ी नीलामी पर तो हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने रिटेंशन के दौरान तमाम बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में कर दिया है। मुंबई पलटन ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ही जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटेन कर लिया गया है। अब मुंबई के पास सिर्फ 1 RTM कार्ड है, जिसे वो सही से निशाने पर लगाना चाहेगी।
MI के पास बचा है 1 RTM कार्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे कामयाब टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम 2020 के बाद से कोई खिताब नहीं जीत सकी है। अब मुंबई इंडियंस फिर से अपना पाला मजबूत करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के पास अब मेगा ऑक्शन के लिए सिर्फ 1 RTM कार्ड बचा है। क्योंकि वो पहले से ही अपने 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं, इसलिए वह इसका इस्तेमाल सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ी को ही वापस साइन करने के लिए कर सकती है।
रिटेन खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
MI के पास शेष राशि- 45 करोड़ रूपये
राइट टू मैच कार्ड- 1
मुंबई के लिए RTM कार्ड के तहत अनकैप्ड विकल्प की बात करें तो उनके लिए यहां कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, जिसमें हाल ही में रणजी मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज सबसे बेस्ट चॉइस होंगे। इसके अलावा आकाश मधवाल का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इसी वजह से एमआई के निशाने पर वह भी हो सकते हैं। इनके अलावा मुंबई के लिए पिछले सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले युवा अनकैप्ड बल्लेबाज नमन धीर और नेहल वढेरा भी विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं। अब मुंबई इनमें से किसे RTM कार्ड के तहत दोबारा वापस साइन करेगी, ये तो ऑक्शन के दौरान ही पता लग पाएगा।