Mumbai Indians Squad IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की प्रक्रिया दो दिन के बाद समाप्त हो चुकी है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उनके ऊपर रिकॉर्ड बोली भी लगी। ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वहीं मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में बेहतरीन दिमाग लगाया और बिना ज्यादा कीमत खर्च किए कई शानदार खिलाड़ी खरीदे। टीम की सबसे बड़ी और महंगी खरीद रही ट्रेंट बोल्ट के रूप में। इसके अलावा टीम ने दीपक चाहर, रीस टॉप्ली, मिचेल सैंटनर, विल जैक्स और अल्लाह गजनफर जैसे होनहार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
मुंबई ने तैयार किया खतरनाक स्क्वॉड
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। अब ऑक्शन में टीम ने 18 खिलाड़ी और खरीदे हैं। यानी यहां से देखकर साफ पता चल रहा है कि टीम का गेंदबाजी लाइनअप काफी खतरनाक है। अगर एक छोर से बुमराह और दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करेंगे तो अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी घबरा जाएगा। वहीं दीपक चाहर और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ यह लाइनअप और खतरनाक हो जाता है।
बल्लेबाजी में भी टीम के पास अनुभव की कमी नहीं थी और विल जैक्स के रूप में धाकड़ बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ गया है। साथ ही साउथ अफ्रीका के युवा ओपनर रियान रिकल्टन और युवा भारतीय ऑलराउंडर राज अंगद बावा पर भी टीम ने दांव खेला है। इस ऑक्शन के लिए प्रत्येक टीम को अपना स्क्वॉड तैयार करने के लिए कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी पूरे करने थे।
मुंबई इंडियंस के रिटेन हुए खिलाड़ी
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में खरीदे ये खिलाड़ी
ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गज़नफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्नेश पुथुर।