आईपीएल (IPL) का 27वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धाकड़ फॉर्म में चल रही है और लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है। दूसरी तरफ मुंबई ने 6 मैचों में 3 बार जीत हासिल की है। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस ने हराया था।
पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई के खेल में इस बार अलग ही निखार नजर आया है। हर खिलाड़ी ने अपनी तरफ से प्रदर्शन किया है और सामूहिक प्रयासों से इस टीम ने पिछले पांच मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई ने धीमी शुरुआत की है लेकिन लग रहा है कि अब यह टीम भी रफ्तार पकड़ेगी। पिछले मैच में मुंबई के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया था। क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या भी फॉर्म में आ गए हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपरकिंग्स
फाफ डू प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।
पिच और मौसम की जानकारी
जैसा कि पिछले मैचों में देखा गया है। अरुण जेटली स्टेडियम में ज्यादा स्कोर देखने को मिल सकता है। पिच पर ज्यादा स्पिन या स्विंग नहीं होती है क्योंकि गेंदबाज मैच की प्रगति के अनुसार गति पकड़ेंगे। दूसरी पारी में ओस फैक्टर को देखते हुए दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करने पसंद करेगी। 180 रन का स्कोर तो इस पिच पर होना चाहिए।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।