केएल राहुल को खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए मुरली विजय ने दी अहम सलाह

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल को अहम सलाह दी है कि वो किस तरह से फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। मुरली विजय के मुताबिक केएल राहुल को अपने बेसिक पर काम करना चाहिए और मजबूती से वापसी करना चाहिए। उन्हें और ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से पहले उन्हें भारतीय टीम की उप कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।

केएल राहुल को सिर्फ अपने बेसिक पर ध्यान देना चाहिए - मुरली विजय

लेजेंड्स लीग में हिस्सा लेने गए मुरली विजय से केएल राहुल को लेकर सवाल पूछा गया। हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

केएल राहुल को पता है कि कमबैक करने के लिए उन्हें क्या करना है। मेरे हिसाब से उन्हें अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए और इस तरह से स्क्रूटनाइज नहीं किया जाना चाहिए जैसा अभी हो रहा है। किसी भी क्रिकेटर के साथ ऐसा हो सकता है। मेरे हिसाब से केएल राहुल को अपने बेसिक पर काम करना चाहिए और मजबूती से वापसी करना चाहिए।

इससे पहले शेन वॉटसन ने भी केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि केएल राहुल के लिए सबसे बड़ी चीज ये होगी कि वो अपने आपको खुलकर खेलने की इजाजत दें। दिक्कत ये है कि उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता है और इसी वजह से वो पूरी आजादी के साथ नहीं खेल पा रहे हैं और ना ही अपने स्किल का पूरा फायदा उठा पा रहे हैं।

Quick Links