भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रन मशीन विराट कोहली के बारे में कहा कि वह हमेशा खेल योजना के साथ खेलते हैं। हालांकि अपनी फिटनेस को लेकर भी उन्होंने बात की। सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने एक पत्रकार वार्ता में बताया "विराट कोहली की स्थिरता बहुत शानदार रही है, उनके पास हमेशा एक खेल योजना होती है, जिसके साथ वह मैदान पर उतारते हैं, वह हम सभी का मान बढ़ाने के लिए एक महान उदाहरण पेश कर रहे हैं, वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन क्रिकेट का नमूना पेश किया है" यह भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर माइकल हसी ने कंगारूओं को चेताया इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "निश्चित रूप से, मैं अपने आपको भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए जोर दे रहा हूँ, अपना चयन मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मैं अपनी फिटनेस और कौशल के स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहा हूँ, मैं पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल रहा हूँ लेकिन इस प्रारूप में मैं अपने आपको और भी मज़बूत बनाना चाहता हूँ" आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान मुरली विजय को कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह अब चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए तैयार भी हो गए हैं। "मैंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और चेन्नई में जमकर अभ्यास किया है, वहां का उपचार बेहतरीन रहा, मुझे दो जगह चोट लगी थी, एक मेरी छोटी ऊँगली में और दूसरी चोट मेरे कंधे में, मैं धीरे-धीरे फिट होता गया और अब मैं 100 प्रतिशत बिलकुल फिट हूँ": मुरली विजय बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी जहां टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर टेस्ट सीरीज में उनका सूपड़ा साफ़ किया था। अब भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जो 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।