Murder Case Filed Against Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। वो इस वक्त पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं लेकिन इधर बांग्लादेश में उनके ऊपर हत्या का केस दर्ज हो गया है। शाकिब अल हसन के अलावा इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है।
रैली के दौरान हुई थी युवक की मौत
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शाकिब अल हसन के ऊपर यह केस रफीकुल इस्लाम नाम के शख्स ने दर्ज कराया है। रफीकुल के बेटे रूबेल की बांग्लादेश में धरना-प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त को रिंग रोड पर एक रैली चल रही थी और इस दौरान रूबेल को सीने में गोली लग गई थी। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। इसी वजह से ढाका के अडाबोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में शाकिब अल हसन 28वें आरोपी हैं और मशहूर एक्टर फिरदौस अहमद को 55वां आरोपी बनाया गया है। ये दोनों ही आवामी लीग के पूर्व सासंद थे।
दरअसल बांग्लादेश में पिछले काफी समय से अस्थिरता का माहौल है। शेख हसीना के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए और इसी वजह से उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। इस वक्त अंतरिम सरकार बांग्लादेश को चला रही है। ऐसे में काफी उथल-पुथल बांग्लादेश में मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों की जान भी चली गई थी। इसी वजह से लोगों का गुस्सा काफी ज्यादा बढ़ गया था।
शाकिब अल हसन इस वक्त पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन इस वक्त बांग्लादेश में नहीं हैं। वो बांग्लादेश टीम के साथ पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। रावलपिंडी में खेले जा रहे, पहले टेस्ट मैच का वो हिस्सा हैं। पाकिस्तान टूर के बाद बांग्लादेश को भारत का भी दौरा करना है और शाकिब अल हसन उसका भी हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश पहुंचने पर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है?