एक्सीडेंट के बाद पहली बार मुशीर खान का बयान आया सामने, बताया इस वक्त कैसी है हालत

मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Musheer Khan Statement : टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था। वो ईरानी कप खेलने के लिए लखनऊ जा रहे थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद लखनऊ के निजी अस्पताल में मुशीर खान का इलाज हुआ और अब वो ठीक हैं। हालत ठीक होने के बाद मुशीर खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में जानकारी दी।

Ad

ईरानी कप का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में होना है। इस दौरान मुशीर खान को मुंबई की टीम में सेलेक्ट किया गया था। इसी मैच में खेलने के लिए मुशीर खान सड़क मार्ग से लखनऊ आ रहे थे। हालांकि रास्ते में वो दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दौरान उनको फ्रैक्चर हो गया है और वो अब ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। मुशीर खान की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसमें वो घायल हो गए थे।

मुशीर खान ने एक्सीडेंट के बाद अपनी हालत को लेकर दिया अपडेट

मुशीर खान ने अब सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि इस वक्त उनकी हालत कैसी है। उन्होंने कहा,

मुझे नया जीवन मिला है और इसके लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। मैं अभी ठीक हूं। मेरे पिता मेरे साथ, वो भी अभी ठीक हैं। आप सबने मेरे लिए जो दुआ की है, उसके लिए धन्यवाद।
Ad

मुशीर खान के पिता नौशाद ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। भविष्य में क्या होगा, इस बारे में उनकी तरफ से ही अपडेट आएगा। हमें जो मिला है, उसके लिए आभारी होना चाहिए।

मुशीर खान की अगर बात करें तो हाल ही में दलीप ट्रॉफी में वो इंडिया बी की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने पहले मैच में काफी जबरदस्त पारी खेली थी। मुशीर खान ने 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद अगली कुछ पारियों में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अपनी इस पारी से मुशीर खान ने दिखा दिया था कि उनके अंदर काफी दमखम है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications