एक्सीडेंट के बाद कितने दिन के लिए बाहर हुए मुशीर खान, IPL में खेलने की उम्मीदों को लग सकता है झटका

musheer khan suffered road accident likely to be out of action for atleast 3 months
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में खेली थी शानदार पारी (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Musheer Khan Road Accident: दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान पहले मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले मुशीर खान एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक हादसे में उनकी गर्दन पर चोटें आई हैं। ऐसे में अब वह जाहिर तौर पर 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाली ईरानी ट्रॉफी से बाहर रहेंगे। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुशीर खान को भारी कीमत मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब चोट के चलते उनके आईपीएल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।

बता दें कि, मुशीर खान भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के भाई हैं और दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान दोनों एक साथ इंडिया बी के लिए खेलते नजर आए थे। मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान के साथ ईरानी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने सड़क मार्ग द्वारा आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे की गति को देखते हुए दोनों पिता-बेटे बाल-बाल बच गए। सड़क हादसे का शिकार हुए मुशीर खान अब करीब 4 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे। इस दौरान उनके इलाज और रिकवरी पर काम किया जाएगा। संभवत: वह आईपीएल 2025 के आयोजन तक फिट हो जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा उनके स्वास्थ्य को लेकर जारी जानकारी के मुताबिक,

मुशीर खान पूरी तरह सचेत हैं और उनकी हालत स्थिर है। इस दौरान वह जैसे ही शुरुआती इलाज के बाद यात्रा करने में सक्षम होंगे, उन्हें आगे की सहायता के लिए मुंबई ले जाया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में खेली थी यादगार पारी

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के दौरान 3 मुकाबले खेलते हुए 37.40 की औसत से कुल 187 रन बनाए थे, जिसमें इंडिया ए खिलाफ उन्होंने शानदार शातकीय पारी खेली थी। इस दौरान मुशीर ने 373 गेंदों में बेहतरीन धैर्य का प्रदर्शन देते हुए 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए थे। मुशीर खान अपने करियर में अभी तक कुल 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 51.14 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 716 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now