5 बल्लेबाज जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, IND vs NZ सीरीज में मिल सकता है मौका

Neeraj
Photo Credit: easwaranabhimanyu1 Instagram and X@CricCrazyJohns
Photo Credit: easwaranabhimanyu1 Instagram and X@CricCrazyJohns

Duleep Trophy Batters Can Get Chance in IND vs NZ Series: दलीप ट्रॉफी 2024 का टाइटल इस बार मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया ए ने जीता, जिसने टूर्नामेंट के आखिरी मैच में ऋतुराज गायकवाड़ वाली इंडिया सी को 132 रन से शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे। इसका इनाम बीसीसीआई द्वारा कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है।

बता दें कि 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी भारतीय टीम का स्क्वाड चुना जाना बाकी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले कुछ बल्लेबाजों को भी इसमें मौका दे सकती है। इस आर्टिकल में हम दलीप ट्रॉफी के उन पांच बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जो IND vs NZ सीरीज में चुने जा सकते हैं।

5. साई सुदर्शन

साई सुदर्शन दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की ओर से खेले थे और इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह पारियों में 35.16 की औसत से 211 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। साई सुदर्शन का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है, लेकिन अब तक टेस्ट कैप नहीं मिली है। पूरी उम्मीद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अब उनका ये सपना पूरा होगा।

4. ऋतुराज गायकवाड़

27 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी दलीप ट्रॉफी में अपने रंग में नजर आए थे और कप्तानी के दबाव के बावजूद अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे। हालांकि, वो टीम को विजेता नहीं बनवाया पाए। गायकवाड़ ने भी अपने प्रदर्शन के जरिए के जरूर टीम मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया होगा। गायकवाड़ भी लम्बे से अपने टेस्ट डेब्यू के इंतजार में हैं।

3. शाश्वत रावत

इंडिया ए ने अगर टाइटल जीतने में सफलता हासिल की है, तो इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज शाश्वत रावत का अहम योगदान रहा, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 85.33 की औसत से 256 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले। उम्मीद की जा रही है कि रावत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इंडिया के लिए पहला कॉल अप मिल जाए।

2. अभिमन्यु ईश्वरन

इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। दलीप ट्रॉफी में इस बार उनका बल्ला जमकर चला और उन्होंने 309 रन बनाए। अभिमन्यु कई बार टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए हैं, लेकिन अब तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है।

1. रिकी भुई

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रिकी भुई दलीप ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में टॉप पर रहे। रिंकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच हजार से अधिक रन बना चुके हैं और कई बार खुद को साबित कर चुके हैं। वो भी टीम इंडिया में शामिल किए जाने के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में वह चुने जाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications