Musheer Khan 3rd Consecutive Hundred In England: इंग्लैंड में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जहां मेंस और विमेंस टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम भी मौजूद है। वहीं मुंबई इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम भी इंग्लैंड में खेल रही है। मुंबई की टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का नाम भी शामिल है। मुशीर ने इंजरी के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की है और इंग्लैंड में जमकर धमाल मचा रहे हैं। मुशीर ने लफबुरू के खिलाफ शतक जड़ा, जो इंग्लैंड में उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी है।
मुशीर खान ने खेली 154 रनों की जबरदस्त पारी
लफबुरू के खिलाफ MCA इमर्जिंग टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन ओपनर मुशीर खान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हर्ष अगव (64) के साथ शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 136 तक ले गए। इसके बाद, मुशीर को अपने कप्तान सूर्यांश शेडगे का साथ मिला। इन दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर दिया और स्कोर को 300 के पार ले गए। इस दौरान मुशीर शतक के बाद 150 का आंकड़ा भी पार करने में सफल रहे। उन्होंने 146 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं सूर्यांश ने सिर्फ 64 गेंदों में 108 रन बनाए और फिर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस तरह एमसीसी की टीम ने 384/5 का स्कोर बनाया।
बाद में, जब लफबरू की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मुशीर ने एक बार फिर से गेंदबाजी में कमाल किया और अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया। इस तरह उनका बल्ले और गेंद, दोनों ही से अच्छा प्रदर्शन जारी है। इस मैच से पहले खेले गए पिछले दो मुकाबलों में भी मुशीर ने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचाया था। उन्होंने चैलेंजर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ मैच में 10 विकेट भी झटके थे, जबकि पहले मैच में शतक बनाने के बाद 7 विकेट अपने नाम किए थे।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिल रहा BCCI का सपोर्ट
मुशीर खान ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में काफी प्रभावित किया था और अब एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए धमाल मचा रहे हैं। हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अभी तक उन्हें उच्च स्तर पर बीसीसीआई का समर्थन नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उन्हें भारत ए की टीम में भी नहीं चुना गया, जो हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इसके पीछे एक वजह उनके बड़े भाई सरफराज खान का अच्छा प्रदर्शन भी है, जो मुशीर पर भारी पड़ रहे हैं। वहीं पिछले साल रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के कारण मुशीर लंबे समय तक मैदान से दूर भी रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी हिस्सा लिया था लेकिन पंजाब किंग्स की तरफ से सिर्फ 1 मैच में ही मौका मिला।