दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति को लेकर मुशफिकुर रहीम ने जताई निराशा

Rahul

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर शाकिब अल हसन के न होने पर निराशा जताई है साथ ही उन्होंने शाकिब पर भरोसा जताते हुए कहा कि जब भी वो टीम में वापस आयेंगे, तो मजबूती के साथ आयेंगे। हाल ही में शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के लिए 6 महीनों की अर्जी मांगी थी, जिसपर बीसीबी ने मुहर लगाते हुए उन्हें 6 महीने टेस्ट क्रिकेट से आराम दिया। मुशफिकुर रहीम ने दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर अनुपस्थिति के बारे में मीडिया से कहा कि शाकिब का टीम में न होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है, उनके स्थान पर हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाना होगा। रहीम ने कहा कि ' लेकिन यह पहली बार भी नहीं है कि हम उनके बिना मैदान में नजर आयेंगे। इससे पहले साल 2012 में वेस्टइंडीज को हमने एकदिवसीय श्रृंखला में हराया था और साल 2013 में हमने शाकिब के बिना ही न्यूज़ीलैंड की टीम का एकदिवसीय सीरीज में सफाया किया था'। कप्तान मुशफिकुर रहीम ने आगे कहा कि ' टीम को उनकी कमी जरुर खलेगी लेकिन नए युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का ये बेहतरीन मौका है । रहीम ने आगे कहा कि उनके लिए ये टेस्ट श्रृंखला भी एक टेस्ट की तरह होगी कि वह विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर के बिना भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं'। रहीम ने आगे कहा कि 'हम सभी आशा करते हैं कि वह 6 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में फिर से मजबूत और दमदार वापसी करेंगे। बांग्लादेश टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बारे में मुशफिकुर रहीम ने कहा कि हमारी टीम ने पिछले 2 साल से अच्छी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारी टीम एक संतुलित टीम है अगर हम अपने प्रदर्शन को इसी प्रकार जारी रखेंगे, तो हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच सितंबर महीने के अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ होने वाला है। हाल ही में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया था। भले ही सीरीज 1-1 से बराबर रही लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भी कप्तान ने टीम के अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है।