बांग्लादेश के दिग्गज ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, धुआंधार पारी खेलने के बाद आई प्रतिक्रिया 

Sri Lanka v Bangladesh - ICC Men
मुशफिकुर रहीम ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने संन्यास का कोई दुख नहीं है। मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद ये बयान दिया।

BPL 2024 के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में फार्च्यून बरिशाल ने रंगपुर राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 149/7 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 18.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। इस अहम मुकाबले में फार्च्यून बरिशाल के लिए मुशफिकुर रहीम ने काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।

मैंने अपनी शर्तों पर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास नहीं लिया था - मुशफिकुर रहीम

मैच के बाद मुशफिकुर रहीम से पूछा गया कि क्या अब उन्हें टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने पर पछतावा हो रहा है। इस जवाब के जवाब में उन्होंने कहा,

नहीं मुझे बिल्कुल भी अफसोस नही हो रहा है। मेरी इस बेहतरीन पारी के बाद ही आप ये बात कर रहे हैं। इससे पहले किसी ने ऐसा नहीं कहा था। मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं। क्या मैंने अपनी शर्तों पर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था ? जब मैंने संन्यास लिया था, उसके एक महीने पहले की चीजों को देखिए और आगे मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।

आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम ने सितंबर 2022 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। यूएई में एशिया कप के बाद उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उस वक्त मुशफिकुर को अपने खराब फॉर्म की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Quick Links