बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने तस्कीन अहमद के आईपीएल 2022 (IPL) में हिस्सा नहीं ले पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को बांग्लादेश का नंबर वन गेंदबाज बताया और कहा कि इसी वजह से उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली।
दरअसल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर तस्कीन अहमद को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन को इंडिया जाकर आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी। इसकी वजह ये है कि बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और बोर्ड नहीं चाहता है कि उनका स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो जए। ऐसे में तस्कीन को आईपीएल खेलने के लिए नहीं जाने दिया गया।
मैं सिर्फ तस्कीन को सांत्वना दे सकता हूं - मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजर रहमान ने आईपीएल के लिए इंडिया रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में तस्कीन अहमद को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमारी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है और तस्कीन इस वक्त हमारे सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इसलिए उनको सांत्वना देने के अलावा मेरे पास कोई और शब्द नहीं है।
आपको बता दें कि तस्कीन अहमद ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीसरे वनडे में पांच विकेट चटकाए थे और बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से उनके ही घर में हरा दिया। इस वक्त वो टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। अब तस्कीन अहमद से टेस्ट सीरीज में भी उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी ताकि टीम ये सीरीज भी जीतकर इतिहास रच सके।