IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का एक और गेंदबाज हुआ चोटिल, मैच के बीच में स्ट्रेचर से ले जाया गया बाहर 

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं लगा है
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं लगा है

IPL 2024 की शुरुआत से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने में व्यस्त हैं। बांग्लादेश दौरे पर श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके तीसरे मैच के दौरान तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। मुस्ताफ़िज़ुर क्रैम्प से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें अपने ओवर के बीच में ही गेंदबाजी छोड़ कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालाँकि, उनकी चोट ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चिंता जरूर बढ़ाई होगी, क्योंकि बाएं हाथ का यह गेंदबाज आगामी आईपीएल सीजन में एमएस धोनी की टीम का हिस्सा है।

Ad

चटगांव में खेले जा रहे मुकाबले में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने श्रीलंका की पारी के दौरान नौ ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका का विकेट चटकाया, वहीं स्पेल में 39 रन भी खर्च किये। उन्होंने अपना अंतिम ओवर शुरू किया, जो श्रीलंकाई पारी का 48वां ओवर था, लेकिन उनकी एकमात्र गेंद को वाइड करार दिया गया और मुस्ताफ़िज़ुर उससे आगे गेंदबाजी जारी नहीं रख सके। उनकी जगह सौम्य सरकार ने ओवर पूरा किया।

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को कितनी गंभीर समस्या है, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीद होगी कि तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट रहे। सीएसके ने इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को 2 करोड़ में ऑक्शन के दौरान खरीदा था और उन्हें चोटिल मथीशा पथिराना के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब हो कि मथीशा पथिराना कुछ समय से चोटिल हैं और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेथ ओवरों में अहम भूमिका निभाई है और इस बार भी उनसे ऐसी ही उम्मीद थी। हालाँकि, चोट के कारण उनका शुरूआती कुछ मैचों में खेलना तय नहीं है, इसी वजह से टीम मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को विकल्प के रूप में देख रही थी लेकिन अब उनकी चोट ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला सीजन के पहले मैच में ही 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications