मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वनिंदू हसरंगा की गेंदबाजी से मुरलीधरन काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि हसरंगा को आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिलना चाहिए।
मुथैया मुरलीधरन ने ये भी कहा कि वनिंदू हसरंगा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि आईपीएल में ज्यादातर टीमें लोकल स्पिनर्स को महत्व देती हैं। हालांकि उनके मुताबिक हसरंगा को आईपीएल ऑक्शन में कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी।
वनिंदू हसरंगा ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने वनडे सीरीज में तो जबरदस्त प्रदर्शन किया ही था, इसके बाद पहले टी20 मुकाबले में भी 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
वनिंदू हसरंगा को लेकर मुथैया मुरलीधरन का पूरा बयान
श्रीलंका के संघर्ष करने के बावजूद वनिंदू हसरंगा टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव बनकर निकले हैं। मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक अगर हसरंगा को मौका मिले तो वो आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
आईपीएल फ्रेंचाइज को हसरंगा की तरफ देखना चाहिए। हालांकि दिक्कत ये है कि अगर वो लोकल प्लेयर होते तो फिर उनको टीम में आसानी से जगह मिल जाती लेकिन विदेशी प्लेयर होने की वजह से ये देखना होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी विदेशी स्पिनर को अपनी टीम में चाहती है। ये काफी ट्रिकी चीज है। भले ही टीमें उन्हें खरीद लें लेकिन उन्हें खिलाना आसान नहीं होगा। क्योंकि कई फ्रेंचाइज ऐसी हैं जो विदेशी स्पिनरों की बजाय केवल इंडियन स्पिनर्स पर ही ज्यादा जोर देती हैं। अगर हसरंगा को एक या दो मैच खेलने का मौका मिले और उसमें वो अच्छा प्रदर्शन करें तो फिर वो नियमित तौर पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक क्रिकेट के छोटे प्रारूप में गेंदबाजी के लिए वनिंदू हसरंगा एकदम परफेक्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने आगे कहा,
टी20 में हसरंगा शानदार गेंदबाजी करते हैं। इस फॉर्मेट के वो बेहतरीन बॉलर हैं। उन्होंने पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया जो काफी अहम था।