AUS vs IND: रोहित शर्मा ने फ़िलहाल टी20 सीरीज पर ध्यान होने की बात कही

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को भारत से अलग बताते हुए दौरा आसान नहीं होने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आकर यहां कि पिचों पर खेलना पसंद है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन और पर्थ जैसी पिचों पर उछाल रहता है। इससे मुझे अपना गेम खेलने में आसानी होती है। उछाल की वजह से मैच शॉट खेल पाता हूँ क्योंकि घरेलू विकेट पर पाटा विकेट रहती है और उछाल भी नहीं होता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपनी फॉर्म वहां दर्शाने की कोशिश करूंगा तथा बाकी चीजें आने वाली चुनौतियों पर निर्भर करती है।

इस क्रम में रोहित ने आगे कहा कि मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया 2007 में आया था। सफ़ेद गेंद से मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन लाल गेंद चुनौती है। इसके बारे में फ़िलहाल मैं नहीं सोच रहा हूं। मैं अभी टी20 प्रारूप में अच्छा करना चाहता हूं।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को उछाल वाली पिचें और शॉर्ट गेंद काफी पसंद है। वे पुल शॉट से गेंद को आसानी से दर्शकों में पहुंचाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। फ़िलहाल सफेद गेंद में उनकी फॉर्म जबरदस्त है। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में भी शामिल किये गए हैं।

टीम इंडिया को सबसे पहले टी20 सीरीज से दौरे की शुरुआत करनी है। इसके बाद दिसम्बर में टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा और अगले वर्ष जनवरी में वन-डे सीरीज से दौरे की समाप्ति होगी। रोहित शर्मा का प्रदर्शन एक बार फिर देखने लायक होगा। इस बार टी20 टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। पहला टी20 21 नवम्बर को खेला जाएगा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Quick Links