पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर चल रहे तनातनी के बीच एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। राजनैतिक कारणों की वजह से नजम सेठी ने पीसीबी चीफ की रेस से खुद को अलग कर लिया है और इससे ये साफ हो जाता है कि वो अगले चेयरमैन नहीं होंगे।
रमीज राजा को हटाए जाने के बाद नजम सेठी ने पीसीबी चीफ का कार्यभार संभाला था और वो अंतरिम चीफ बने हुए थे। हालांकि फुल टाइम नियुक्ति के लिए वो अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। नजम सेठी ने इसके लिए राजनैतिक कारणों का हवाला दिया है और कहा है कि वो इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं।
नजीम सेठी ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी
नजम सेठी ने एक ट्वीट करके बताया कि वो पीसीबी चीफ के पद के लिए कैंडिडेट नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
सबको सलाम है। मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच में नहीं पड़ना चाहता हूं। पीसीबी के लिए इतनी अस्थितरता और अनिश्चितता ठीक नहीं है। मैं इन हालातों में पीसीबी के चेयरमैनशिप के लिए कैंडिडेट नहीं हूं। सभी लोगों को शुभकामनाएं।
अंतरिम कमेटी का कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है और ऐसे में सबको लगा था कि नजम सेठी ने अभी तक जिस तरह का काम किया है उसे देखते हुए वो परमानेंट तौर पर इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने खुद को इस रेस से अलग कर लिया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के पूर्व चेयरमैन जका अशरफ और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील मुस्तफा रामडे दो इस पद के लिए नॉमिनेशन कर सकते हैं। इन दोनों को पीसीबी के 10 सदस्यीय बोर्ड ऑफ गवर्नस टीम में शामिल किया जाएगा और ये अगले चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले पाकिस्तान के फेडरल मिनिस्टर एहसान मजारी ने इस महीने की शुरूआत में ये कहा था कि जका अशरफ पीसीबी के अगले चेयरमैन होंगे।