नामीबिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Sussex Sharks v Essex Eagles - T20 Vitality Blast 2020
Sussex Sharks v Essex Eagles - T20 Vitality Blast 2020

नामीबिया (Namibia Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे (David Wiese) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद वो लगातार सुधार करना चाहते हैं।

डेविड विसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं और विराट कोहली के साथ उन्होंने ड्रेसिंग रूम शेयर किया हुआ है। यही वजह है कि वो भारतीय कप्तान को काफी अच्छी तरह से जानते हैं।

उनके मुताबिक विराट कोहली हमेशा खुद के अंदर सुधार लाना चाहते हैं। डेविड विसे ने कहा,

विराट कोहली दुनिया में सबसे बेस्ट बनना चाहते हैं और वो तब तक नहीं रुकेंगे जब तक बेस्ट नहीं बन जाएंगे। मेरे हिसाब से ये उनकी सबसे बड़ी क्वालिटी है। वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और इसके बावजूद खुद के अंदर सुधार लाना चाहते हैं। वो एक महान खिलाड़ी बन चुके हैं लेकिन इतना ही उनके लिए काफी नहीं है। वो और भी बेहतर बनना चाहते हैं। गेम को लेकर उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून है। ट्रेनिंग के दौरान वो घंटों बिताते हैं और कई चीजों पर काम करते हैं। वो हमेशा सुधार करने का प्रयास करते हैं।

डेविड विसे दो देशों की तरफ से खेलने वाले 10वें प्लेयर बने

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में डेविड विसे नामीबिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस तरह से वो दो देशों की तरफ से टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। डेविड विसे इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने यूएई टी20 बैश में नामीबिया के लिए यूएई के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। डेविड विसे से पहले 9 खिलाड़ियों ने दो देशों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 प्रारूप खेला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now