Namibia squad for T20 WC: नामीबिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसकी कमान अनुभवी गेरहार्ड इरास्मस संभालेंगे। हालांकि, अन्य देशों ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए मात्र 15 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखा है, लेकिन नामीबिया ने 16 खिलाड़ियों को चुना है। यह माना जा रहा है कि 25 मई से पहले अंतिम स्क्वाड से एक खिलाड़ी बाहर हो सकता है।
नामीबिया ने अपने स्क्वाड में 38 वर्षीय ऑलराउंडर डेविड वीजे को भी जगह दी है, जो टीम के लिए लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। वीजे के अलावा, जेजे स्मिट और रूबेन ट्रंपलमैन जैसे खिलाड़ी भी नामीबिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इतना ही नहीं, इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले युवा तेज गेंदबाज जैक ब्रासेल भी इस टीम का हिस्सा हैं।
रिकॉर्ड होल्डर जान निकोल लोफ्टी-ईटन को नहीं मिला मौका
नामीबिया के टी20 विश्व वर्ल्ड कप स्क्वाड में बेहतरीन ऑलराउंडर जान निकोल लोफ्टी-ईटन को मौका नहीं मिला है। दरअसल, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है, जिसके चलते बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बता दें कि, लोफ्टी-ईटन के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी साल फरवरी में नेपाल के खिलाफ लोफ्टी-ईटन ने कीर्तिपुर में खेले गए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मात्र 33 गेंदों पर शतक जड़कर नेपाल के कुशल मल्ला (34 गेंदों पर) का रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, वह मार्च में घाना में आयोजित हुए अफ्रीकन गेम्स में नामीबिया टीम का हिस्सा थे, लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें वापस घर भेज दिया गया था।
इसके अलावा नामीबिया के लिए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 34 वर्षीय ऑलराउंडर पिक्की या फ्रांस को भी नहीं चुना गया है।
आपको बता दें कि नामीबिया की टीम ग्रुप बी में है, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और ओमान भी है। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में नामीबिया अपने अभियान का आगाज 2 जून को ओमान के खिलाफ करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नामीबिया का स्क्वाड
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वान लिंगन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रंपलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टी लुंगामेनी, निकोलस डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेपी कोटज़े, डेविड वीजे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, मलान क्रूगर, पीडी ब्लिग्नॉट