आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पहले मैच में नामीबिया ने ओमान को 40 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 50 ओवर में 228 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम 47वें ओवर में महज 188 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह नामीबिया ने जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ओमान ने नामीबिया के ओपनर स्टीफन बार्ड को 16 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। यहाँ से येन ग्रीन ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और 29 रन बनाए। माइकल वैन लिंजन ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 51 रनों का योगदान दिया। क्रैग विलियम्स ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन 37 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए। निचले क्रम से कप्तान जेजे स्मित ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी और 56 रन का अहम योगदान दिया। इस तरह नामीबिया की टीम ने 50 ओवर खेलकर 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओमान के लिए जीशान मकसूद ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किये। बिलाल खान, मोहम्मद नदीम और खावर अली ने 2-2 विकेट हासिल किये। अयान खान को भी एक सफलता मिली।
जवाब में खेलते हुए ओमान को जतिंदर सिंह के रूप में पहला झटका लगा। वह 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कश्यप प्रजापति और आकिब इलियास क्रमशः 21 और 25 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ विकेट और गिरने से ओमान की स्थिति खराब हो गई लेकिन जीशान मकसूद और संदीप गौड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े। दोनों ने क्रमशः 58 और 50 रन बनाए लेकिन इनके आउट होते ही टीम के अन्य बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए और ओमान की टीम 188 रन पर सिमट गई। नामीबिया के लिए कप्तान जेजे स्मित ने 26 रन देकर 5 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
नामीबिया: 228/10
ओमान: 188/10