नेपाल ने रोमांचक मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 2 विकेट से हराया

नेपाल के मध्यक्रम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
नेपाल के मध्यक्रम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लेग 2 के दूसरे मुकाबले में नेपाल (Napal) ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 2 विकेट के करीबी अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 8 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम ने 8 विकेट पर 210 रन बनाते हुए चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। रोहित पौडेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज टोनी उरा और लेगा सियाका ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच उरा 27 और सियाका 25 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान असद वाला ने कुछ देर टिकने पर प्रयास किया और वह अच्छी शुरुआत करने में सफल होने के बाद 19 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इन सबके बीच चार्ल्स अमिनी ने अपना अहम योगदान बल्लेबाजी में दिया। वह एक छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए स्कोरबोर्ड चलाते रहे। अमिनी 59 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। चैड सोपर ने 35 और नोर्मन वनुआ ने 23 रन बनाए और पापुआ न्यू गिनी की टीम 8 विकेट पर 204 रनों के स्कोर तक पहुंची। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए नेपाल ने ओपनर बल्लेबाज कुशाल भर्टेल का विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद ज्ञानेंद्र माला और दीपेन्द्र सिंह क्रमशः 4 और 8 रन बनाकर चलते बने। आसिफ शेख (16) के आउट होने पर स्थिति खराब हो गई। इस समय रोहित पौडेल और आरिफ शेख ने मिलकर शतकीय भागीदारी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। रोहित 58 रन बनाकर आउट हो गए। शेख ने 53 रन बनाए। निचले क्रम से करन केसी ने 25 गेंद में नाबाद 29 रन बनाकर अंतिम ओवर में टीम को दो विकेट से जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma