सीएसके द्वारा रिलीज किये जाने के बाद युवा बल्लेबाज ने प्रमुख टूर्नामेंट में जड़े 4 शतक, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की 

India v Australia - T20 International Series: Game 3
विराट कोहली ने 2008-09 सीजन में चार शतक जमाए थे

नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शनिवार को शतक जमाकर विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नारायण जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने 2008-09 संस्‍करण में चार शतक जमाए थे। उस सीजन में कोहली सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी थे। तब उन्‍होंने 7 मैचों में 89 की औसत से 534 रन बनाए थे।

वैसे, जगदीशन और कोहली के अलावा अन्‍य तीन बल्‍लेबाज भी हैं, जिन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में चार शतक जमाए हैं। इन बल्‍लेबाजों के नाम हैं रुतुराज गायकवाड़, पृथ्‍वी शॉ और देवदत्‍त पडीक्कल।

जगदीशन मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। उन्‍होंने पांच मैचों में 130.50 की औसत से 522 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 168 रन है।

इसके अलावा जगदीशन श्रीलंका के महान कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के अलविरो पीटरसन और देवदत्‍त पडीक्कल के क्‍लब में जुड़े, जिन्‍होंने लिस्‍ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जमाए हैं।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व बल्‍लेबाज एन जगदीशन ने शनिवार को अलुन में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर हरियाणा के खिलाफ 123 गेंदों में छह चौके और छह छक्‍के की मदद से 128 रन बनाए।

जगदीशन की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम 28.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने हरियाणा को 151 रन के विशाल अंतर से मात दी।

पता हो कि जगदीशन ने 41 लिस्‍ट ए मैचों में 44.55 की औसत से 1782 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आठ खिलाड़‍ियों को रिलीज किया और इनमें से एक जगदीशन का भी था। उन्हें धाकड़ फॉर्म का ऑक्शन में फायदा मिल सकता है।

Quick Links