युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा उत्साहवर्धक पत्र

मैदान के अन्दर बड़े शॉट खेलने वाले युवराज सिंह मैदान से बाहर भी बड़े जिंदादिल इंसान हैं। 2011 विश्वकप के बाद कैंसर जैसी बीमारी से घिरे युवराज सिंह ने ठीक होकर मैदान पर वापसी की और दर्शकों का फिर से उसी तरह मनोरंजन किया। कैंसर से जंग जीतने के बाद युवराज सिंह ने 'यू वी कैन' नाम से कैंसर पीड़ितों के लिए एक फाउंडेशन भी शुरू किया। युवराज के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ़ करते हुए एक पत्र लिखा है जिसे युवी ने ट्विटर पर शेयर किया है।

प्रधानमन्त्री ने युवराज को लिखते हुए कहा "मुझे आपका पत्र मिला और इसकी मुझे बेहद ख़ुशी हुई। आपके फाउंडेशन के जरिये आपकी सामाजिक सेवा करने की गहरी भावना के बारे में जानकार मैं हर्षित हुआ हूँ। एक नामी क्रिकेटर जिसने कैंसर को हराया हो, कई भारतीयों को आपसे प्रेरणा मिलती है। आप इसी उत्साह और उमंग के साथ समाज सेवा करते रहें।" युवराज सिंह ने भी उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया।

युवराज सिंह ने कैंसर से जीतने के बाद 'यूवीकैन' फाउंदेशन की स्थापना सन 2012 में की थी। 2016 में उनकी शादी अभिनेत्री हेजल कीच से हुई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। युवराज सिंह की माँ ने भी नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। वहां से आने के बाद उनका कहना था कि उन्होंने मेरे बेटे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उसके काम को लेकर ख़ुशी जाहिर की।

गौरतलब है कि मौजूदा श्रीलंका दौरे के लिए टीम में युवराज का चयन नहीं हुआ। पांच मैचों की वन-डे सीरीज में भारत ने 4-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। चर्चाएँ यह है कि क्या युवराज 2019 विश्वकप के लिए टीम में चुने जाएंगे या नहीं। 35 वर्षीय यह खिलाड़ी हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज दौरे की टीम में शामिल थे।