नसीम शाह और अबरार अहमद ने कराची टेस्ट मैच में आखिरी विकेट की साझेदारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
अबरार और नसीम ने मैच को रोमांचक बना दिया था
अबरार और नसीम ने मैच को रोमांचक बना दिया था

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच कराची में खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया। हालांकि एक समय ये मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था और पाकिस्तान की टीम जीत से केवल 15 रन ही दूर थी। आखिरी विकेट के लिए नसीम शाह ने अबरार अहमद के साथ मिलकर जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैच में काफी रोमांच आ गया था।

319 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के 9 विकेट 287 रन पर ही गिर गए थे और ऐसा लगा कि अब वो मुकाबला हार जाएंगे। हालांकि इसके बाद अबरार अहमद और नसीम शाह ने आखिरी विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा। इस दौरान नसीम शाह ने 11 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल को पहले समाप्त करना पड़ा और उस दौरान पाकिस्तान का स्कोर 304/9 था। ये दोनों बल्लेबाज आउट नहीं हुए और किसी तरह मैच को ड्रॉ करा लिया।

इमरान खान की तरह अबरार मैदान में आए - नसीम शाह

नसीम शाह के मुताबिक अबरार अहमद को देखकर उन्हें लगा था कि रोशनी काफी खराब है और वो नहीं खेल पाएंगे। पीसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उन्होंने बातचीत के दौरान कहा 'जब अबरार अहमद बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो मैंने टिम साउदी से कहा कि अबरार ने चश्मा लगा रखा है और अब काफी देर हो गई है। वो गेंद को अच्छी तरह से नहीं देख पाएंगे। ये सही नहीं है। हालांकि वो इस स्टाइल में आए जैसे इमरान खान हों। मुझे एहसास हुआ कि इस खिलाड़ी के पास कॉन्फिडेंस है।'

अबरार ने कहा 'नसीम ने मुझसे खुद के ऊपर विश्वास रखने के लिए कहा। मैंने आपको नेट्स में देखा है और स्पिनर्स के खिलाफ आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं लेग स्पिनर का सामना करूं क्योंकि मैं खुद लेग स्पिनर हूं और इसी वजह से गुगली और फ्लिपर को पढ़ सकता हूं। हमारे बीच यही बातचीत हुई थी।'

Quick Links