पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बड़ी कार्रवाई की गई है। नसीम शाह पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड का हिस्सा हैं। उन्होंने रविवार को खेले गए मैच में पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टंप पर तेजी से मारा और इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान सुपर लीग के 27वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 7 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इस्लामाबाद यूनाईट ने प्लेऑफ में जगह बना ली है।
कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए नसीम शाह के खिलाफ हुई कार्रवाई
नसीम शाह ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। अपने आखिरी ओवर में उनकी गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने केवल 9 ही रन दिए। पारी समाप्त होने के बाद नसीम शाह ने स्टंप पर पैर मारा और इसी वजह से कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में इस्लामाबाद की तरफ से कॉलिन मुनरो और कप्तान शादाब खान ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं मुनरो ने 40 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं शादाब खान ने 31 गेंद पर 54 रन बनाए। इमाद वसीम ने 13 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए और आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।