पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बताया है कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में किन-किन दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट शामिल है। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी शामिल किया है। नसीम शाह हाल के दिनों में पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबको प्रभावित किया था।
नसीम शाह ने Cricingif से बातचीत में कहा कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और जो रूट का विकेट शामिल है।
रोहित शर्मा के पास सभी तरह की गेंदें खेलने की क्षमता है। चाहे वो छोटी गेंद हो या फिर लेंथ बॉल हो, वो हर एक बॉल को खेल सकते हैं। वो कितने बड़े बल्लेबाज हैं, उनके रिकॉर्ड्स खुद इस बात की गवाही देते हैं। उनका विकेट लेना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहेगा।
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को मैं अपनी वनडे टीम से कभी ड्रॉप नहीं करुंगा-दिलीप दोषी
नसीम शाह ने अभी तक भारत के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेला है लेकिन उनका डेब्यू ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान नसीम शाह ने स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की थी। स्टीव स्मिथ को लेकर नसीम शाह ने कहा,
स्टीव स्मिथ का बैटिंग स्टाइल काफी अलग है और उनको आउट करना मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी। हालांकि मैं उनको गेंदबाजी कर चुका हूं लेकिन उनका विकेट निकालना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव होगा।
नसीम शाह इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं
नसीम शाह इस वक्त पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड में हैं और अगर सब-कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उस दौरान नसीम शाह को जो रूट को गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 अगस्त से होगी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 'बॉल आउट' को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
अभी तक नसीम शाह ने सिर्फ 4 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। इन 13 विकेटों में एक हैट्रिक भी उनके नाम है। 31 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।