श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v Netherlands - ICC Men
Pakistan v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नसीम शाह ने कहा कि श्रीलंका में काफी गर्मी इस वक्त पड़ रही है और इसी वजह से वहां पर खेलना आसान नहीं होगा।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है और युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी उसमें जगह मिली है। यह दोनों टेस्ट मैच आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जायेंगे, जिनकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से होगी और यह अभ्यास मैच केवल 2 दिनों का होगा।

हमें भीषण गर्मी में खेलने के लिए तैयार रहना होगा - नसीम शाह

नसीम शाह ने पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान टीम की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

श्रीलंका सीरीज के लिए हमारी तैयारी सही दिशा में चल रही है। इतनी गर्मी में खेलना काफी बड़ी चुनौती है लेकिन एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। टेस्ट क्रिकेट आपको हर एक तरह से टेस्ट करता है और इससे आपकी फिटनेस और स्किल का पता चलता है। टेस्ट क्रिकेट में लंबा स्पेल डालने से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए आपको काफी फायदा मिलता है। मैं हर एक फॉर्मेट में अपने गेम का लुत्फ उठाने और परफॉर्म करने की कोशिश करता हूं। अगर किसी खिलाड़ी को दुनिया में बेस्ट बनना है तो फिर उसे तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर करना होगा।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अबदुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), साउद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment