"मैंने जवाब नहीं दिया था" - पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उवर्शी रौतेला को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा 

नसीम शाह ने बताया कि उनके मैनेजर ने उवर्शी रौतेला को जवाब दिया था
नसीम शाह ने बताया कि उनके मैनेजर ने उवर्शी रौतेला को जवाब दिया था

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उवर्शी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच अफेयर की खबरें इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। इस बात पर जोर तब और पड़ा जब उवर्शी ने पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी, जिस पर नसीम शाह का जवाब धन्‍यवाद आया।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उवर्शी रौतेला ने नसीम शाह के 20वें जन्‍मदिन पर विश करते हुए लिखा, 'जन्‍मदिन की शुभकामनाएं नसीम शाह। डीएसपी रैंक की मानद उपाधि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं।' इस पर नसीम शाह ने जवाब दिया- धन्‍यवाद।

तेज गेंदबाज ने अब अपनी सफाई दी है। नसीम शाह ने कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेजर संभालता है और जन्‍मदिन पर मिली शुभकामनाओं का मैनेजर ने धन्‍यवाद देकर जवाब दिया, जिसमें उवर्शी रौतेला शामिल हैं।

नसीम शाह ने कहा, 'मैं उस समय मैच खेल रहा था। आपको पता होगा कि क्रिकेटर्स के मैनेजर्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट संभालते हैं। मेरे मैनेजर ने सभी क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज को धन्‍यवाद कहा। तो जब उवर्शी ने मुझे शुभकामनाएं दी, मेरे मैनेजर ने उन्‍हें भी धन्‍यवाद दिया।'

नसीम ने जोर देकर कहा कि उनके मैनेजर की प्रतिक्रिया को बड़ा मामला नहीं बनाना चाहिए क्‍योंकि यह उनके मैनेजर की रूटीन प्रैक्टिस होती है। बता दें कि उवर्शी रौतेला और नसीम शाह का अफेयर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इससे पहले उवर्शी का नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है।

ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में गंभीर कार एक्‍सीडेंट हुआ और तब उवर्शी रौतेला ने उनके ठीक होने की कामना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत और रौतेला एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस के बीच कुछ खटपट हुई और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने रौतेला को ब्‍लॉक कर दिया। यहां से इन दोनों के बीच दूर‍ियां बढ़ गईं।

फिर उवर्शी रौतेला और नसीम शाह के बीच नजदीकियों की खबर सामने आने लगीं। हालांकि, पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने स्‍पष्‍ट किया कि इस समय उनका पूरा ध्‍यान क्रिकेट पर लगा हुआ है और उवर्शी रौतेला से उनकी दोस्‍ती भी नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment