वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज के कंधे की हुई सर्जरी, अपनी रिकवरी को लेकर दिया अपडेट 

India v Pakistan - Asia Cup
India v Pakistan - Asia Cup

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को एशिया कप (Asia Cup) 2023 के दौरान कंधे में समस्या हुई थी और उसकी वजह से वह वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 से भी बाहर हो गए। 4 अक्टूबर को नसीम ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया और उन्होंने फैंस को बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही और वह अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं।

Ad

नसीम शाह को पिछले महीने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान कंधे में चोट आई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद, वह बल्लेबाजी के लिये भी नहीं आये थे। तभी यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि शायद दाएं हाथ का तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है और बाद में कुछ ऐसा ही हुआ।

अपनी सर्जरी के बाद, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया और ट्वीट में अपनी रिकवरी और इस दौरान मिले समर्थन को लेकर अहम बात कही। उन्होंने लिखा,

अल्हम्दुलिल्लाह, मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं। आपकी दुआएं और शुभकामनाएं मेरी ताकत रही हैं। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।
Ad

पाकिस्तान की गेंदबाजी की नसीम शाह एक अहम कड़ी थे और उन्होंने पिछले कुछ समय से अपनी अलग छाप छोड़ी थी। हालाँकि, उनके बाहर होने के कारण अनुभवी हसन अली की वापसी हुई। कप्तान बाबर आजम के पास शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ का साथ देने के लिए तेज गेंदबाजी में हसन और मोहम्मद वसीम का विकल्प रहेगा।

वर्ल्ड कप से पहले अपने दो वार्म-अप मुकाबलों में पाकिस्तानी गेंदबाजी काफी साधारण नजर आई और उनके खिलाफ विपक्षी टीमों ने दोनों मुकाबलों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया। ऐसे में गेंदबाजी को लेकर कप्तान बाबर जरूर थोड़ा चिंतित होंगे। टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications