भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल कार हादसे के बाद से अभी तक मैदान पर पूरी तरह से नहीं लौटे हैं। हालांकि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ऋषभ पंत मैदान पर अपनी वापसी करेंगे। दरअसल, पंत पिछले साल गंभीर कार हादसे का शिकार हो गए थे। यह हादसा इतना गंभीर था कि पंत को घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। हालांकि इन चोटों से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने जमकर तारीफ की है। नासिर ने पंत को बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर बताया है।
नासिर हुसैन ने आईसीसी बिलीव इन मैजिक सीरीज में ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के बिना भी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके बाद केएल राहुल आए और सभी प्रारूपो में अच्छा किया। केएल राहुल इसी तरह से आगे भी खेलना जारी रखेंगे। भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उनके पास ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों हैं। ऋषभ पंत अपनी चोट के पहले एक बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर थे और उम्मीद है कि वह चोट के बाद भी एक बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर बने रहेंगे।’
ऋषभ पंत के कार हादसे को लेकर नासिर हुसैन ने कहा, ‘वह बहुत गंभीर कार हादसा था। पूरी दुनिया की सांसे रुक गईं थी। मैं सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की रिकवरी को फॉलो कर रहा था। एशेज सीरीज के दौरान जब मैं रिकी पोंटिंग के साथ ट्रैवल कर रहा था तो देखा कि वह पंत की रिकवरी की अपडेट ले रहे हैं।’
आपको बता दें कि चोट के बाद से भारतीय फैंस लगातार ऋषभ पंत की रिकवरी और मैदान पर वापसी की प्रार्थना करते रहे हैं। पंत हाल ही में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान भी दुबई में नजर आए थे। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पंत आगामी सीजन में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।