इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के 100वें मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स ने अपना हर एक टेस्ट मैच लोगों को एंटरटेन करने के लिए खेला है। उन्होंने लोगों की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट में बढ़ाई है। नासिर हुसैन के मुताबिक जिस तरह इयोन मोर्गन ने वनडे में इंग्लैंड के खेलने का तरीका बदल दिया था, उसी तरह से बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में टीम का एप्रोच पूरी तरह से चेंज कर दिया है।
बेन स्टोक्स ने अभी तक अपने करियर में कुल 99 मैच खेले हैं। इस दौरान 179 पारियों में उन्होंने 6251 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.34 का रहा है। अपने टेस्ट करियर में स्टोक्स ने 6251 रन बनाए हैं और 13 शतक और 31 अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में भी स्टोक्स 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं नहीं तो 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा उनका पूरा हो गया होता।
बेन स्टोक्स फैंस को एंटरटेन करते हैं - नासिर हुसैन
डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के 100वें टेस्ट मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बेन स्टोक्स पूरी तरह से एक शोमैन हैं। वो एलिस्टेयर कुक के अंदाज में रन नहीं बनाते हैं। वो लोगों को मैच देखने पर मजबूर कर देते हैं। स्टोक्स का काम है कि वो फैंस को एंटरटेन करें। बेन स्टोक्स 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें इंग्लिश खिलाड़ी बनेंगे। उनकी सबसे खास बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने सभी बॉक्स को टिक कर लिया है। अपने दो साल की कप्तानी में उन्होंने टीम को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। उनकी तुलना केवल इयोन मोर्गन से की जा सकती है जिन्होंने वनडे में इंग्लैंड के खेलने के अंदाज को बदला था।