पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पैट कमिंस की काफी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को इस वर्ल्ड कप में लीड किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआती दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनकी टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि उसके बाद कंगारू टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए और फाइनल में पहुंच गए। इसी वजह से पैट कमिंस के कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है।
पैट कमिंस ने काफी बेहतरीन तरीके से टीम की वापसी कराई है - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के मुताबिक दबाव पड़ने पर कमिंस घबराए नहीं और एशेज सीरीज के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था। उन्होंने कहा,
फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी टीम के साथ पहले क्या हुआ, उसके बाद आप किस तरह से वापसी करते हैं, इसके मायने काफी ज्यादा होते हैं। एशेज सीरीज के दौरान कमिंस काफी ज्यादा दबाव में थे, क्योंकि टीम पहले दो मैच हार चुकी थी। तब उनके बारे में काफी बात होने लगी थी, क्योंकि उनका खुद का फॉर्म भी उतना अच्छा नहीं था। डिपेंड करता है कि एक टीम के तौर पर या फिर एक लीडर के तौर पर आप किस तरह से वापसी करते हैं, ये काफी अहम होता है और कमिंस ने ये करके दिखाया है। भारत ने भले ही लगातार 10 मुकाबले जीते हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी लगातार आठ मुकाबले जीतकर आ रही है। टीम के साथ कमिंस के खुद के परफॉर्मेंस में भी सुधार आया है।
आपको बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।