चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की हार के बाद भी नासिर हुसैन ने इंग्लिश टीम को चेतावनी दी है। नासिर हुसैन का मानना है कि टीम इंडिया सीरीज में वापसी कर सकती है। नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि टीम इंडिया में वापसी करने की पूरी क्षमता है।
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कमजोर भारतीय टीम ने उन्हें सीरीज में पराजित कर दिया था। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की थी और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया था। यहाँ भी टीम इंडिया ऐसा करने में सक्षम है और कर सकती है। इंग्लैंड के लिए नासिर हुसैन की यह एक चेतावनी थी।
नासिर हुसैन का बयान
नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली और अन्य कुछ खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में मजबूती आई है। भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होता है। भारतीय टीम से इंग्लैंड को सतर्क रहना होगा क्योंकि वे वापसी कर सकते हैं।
जेम्स एंडरसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन अगले टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड की टीम में शामिल करना चाहिए। नासिर हुसैन के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले दिन-रात्रि मैच में फिर से जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल करना चाहिए।
हालांकि पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दबाव पूरी तरह से भारतीय टीम के ऊपर ही है। भारतीय टीम पीछे है इसलिए उनकी मानसिकता में यह बात जरुर होगी। देखना होगा कि अंतिम ग्यारह के लिए भारतीय टीम में इस बार कौन से खिलाड़ी शामिल किये जाते हैं। टीम इंडिया की अंतिम इलेवन काफी अहम मानी जा सकती है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी टॉस की भूमिका काफी अहम मानी जा सकती है।