इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने सटीकता के लिए भारत के युवा स्पिनर अक्षर पटेल की प्रशंसा की। नासिर हुसैन का कहना है कि बेहतरीन लाइन के कारण अक्षर पटेल ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं दिया। अक्षर पटेल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान 11 विकेट लेकर इंग्लैंड को पराजय के मुंह में धकेल दिया था।
डेली मेल के लिए नासिर हुसैन ने एक कॉलम में लिखा कि अक्षर पटेल की सटीक लाइन हैरान करने वाली है और उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हिट करने का कोई मौका नहीं दिया।
हुसैन ने लिखा "हालांकि भारतीय स्पिनरों के लिए कुछ भी दूर नहीं था। पटेल की सटीकता अविश्वसनीय थी। इंग्लैंड की समस्या का एक हिस्सा यह भी था कि उन्होंने बल्लेबाजों को हिट करने का मौका नहीं दिया। इसका मतलब है कि खेल में प्राकृतिक विविधता खेल में आई थी।
इंग्लैंड टीम के लिए नासिर हुसैन का बयान
नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि दो दिन में मैच समाप्त होना दर्शाता है कि उपमहाद्वीप में खेलने की बात आती है, तो इंग्लैंड की टीम कहा खड़ी नजर आती है। हुसैन ने कहा कि भारतीय टीम भी 145 रन पर आउट हो गई थी। यह देखने में शायद मजेदार था लेकिन खेलने में मजेदार नहीं था। अगर जो रूट पांच विकेट लेते हैं तो आप मुश्किल से ही कह सकते हैं कि पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद थी।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले ही दिन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज टिकने में असमर्थ रहे। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा था। इसके बाद पिच को लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए थे, युवराज सिंह ने भी इसको लेकर अपना बयान दिया था। भारतीय टीम अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।