इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जो भारत के सामने आसानी से हार नहीं मानेगी। हालांकि उन्होंने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस मुकाबले के लिए फेवरिट बताया।
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लाजवाब फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से बहुत उम्मीदें हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि घरेलू टीम होने के नाते मेन इन ब्लू पर थोड़ा दबाव भी होगा। हालांकि, लीग स्टेज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिस तरह से अप्रोच रहा था, उससे फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, कीवी टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पटखनी देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं - नासिर हुसैन
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दो बेहतरीन टीमें और भारत निश्चित तौर पर फेवरिट है। हालांकि एक टीम जो भारत के सामने आसानी से झुकेगी नहीं, वो न्यूजीलैंड है। उनके पास कुछ बेहतरीन क्रिकेटर हैं। रचिन रविंद्र के रूप में उनके पास बेहतरीन युवा क्रिकेटर हैं। जब लाइट्स के अंदर विराट कोहली बैटिंग करने के लिए आएंगे तो फिर वो माहौल काफी शानदार होगा।
आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत की टीम न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है। इसी वजह से टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा अच्छा होगा। एक बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।