इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को लेकर बड़ा बयान दिया है। नासिर हुसैन के मुताबिक जोस बटलर का फॉर्म इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है और इसका असर टीम के परफॉर्मेंस में भी देखने को मिला है।
जोस बटलर का खुद का परफार्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में उतना अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए हैं। जोस बटलर ने आठ मैचों में 13.88 की औसत से सिर्फ 111 रन बनाए हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी वो फ्लॉप रहे थे।
जोस बटलर पहले कभी इतना खराब फॉर्म में नहीं रहे थे - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने जोस बटलर के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जोस बटलर काफी बुरे फॉर्म में चल रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैंने उनको इस तरह के खराब फॉर्म में पहले देखा था। लंकाशायर, समरसेट या फिर इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इससे पहले कभी भी इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया था। वो इंग्लैंड के बेस्ट सफेद गेंद की क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण क्या रहा है तो मैं यही कहुंगा कि जोस बटलर का फॉर्म काफी खराब रहा है।
इससे पहले जोस बटलर ने खुद कहा था कि उनके खराब परफॉर्मेंस का असर वर्ल्ड कप पर पड़ा है। उन्होंने कहा था,
मेरा परफॉर्मेंस काफी खराब रहा और इसी वजह से टीम के ऊपर उसका काफी ज्यादा असर पड़ा। जब कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो फिर टीम के अंदर वो नकारात्मकता आ जाती है।
आपको बता दें कि जोस बटलर ने वर्ल्ड कप 2023 में ओपन नहीं किया था और मिडिल ऑर्डर में खेले थे। इसी वजह से शायद वो उतना ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे।