भारतीय टीम (India Cricket team) का हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सफर समाप्त हुआ। जहां टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एक अहम सुझाव दिया है।
नासिर हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी मानसिकता के कारण हारा। हुसैन का मानना है कि भारत को इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की जरूरत है जो अपने खिलाड़ियों को मैदान पर अभिव्यक्ति की अनुमति दे और आलोचना के बजाय निडर क्रिकेट खेलने के लिए कहे। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को आईपीएल के समान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुलकर खेलने की आजादी मिलनी चाहिए।
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट में माइकल एथरटन के साथ बातचीत में कहा, 'युवाओं के आने की बात होती है, लेकिन यहां खिलाड़ियों की नहीं बल्कि मानसिकता की बात है। उन्हें इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की जरूरत है जो खुलकर खेलने की आजादी दे। 20 ओवर हैं, जैसा मन करे, खुलकर 20 ओवर खेलो। आप जैसे आईपीएल में खेलते हो, वैसा ही खेलो। भारत के लिए ऐसा करो और आवाजों पर ध्यान मत दो। बाहर की आवाज को बंद करो और अगर आप 120 पर आउट होगे तो हम आपका समर्थन करेंगे।'
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने ध्यान दिलाया कि नए कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में निडर स्वभाव का क्रिकेट खेला, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वो अपनी पुरानी सोच में चले गए। हुसैन ने सलाह दी कि भारत को आईसीसी इवेंट्स में भी आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'मैंने रवि शास्त्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि बल्ले से बहुत खराब प्रदर्शन किया और इसे बदलने की जरूरत है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इसे बदलने आए हैं। इन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में ऐसा किया भी। इंग्लैंड के खिलाफ किया जब सूर्यकुमार यादव ने ट्रेंट ब्रिज में मैदान के सभी कोनों में शॉट लगाए। मगर इसके बाद आपको इस सोच को मैच में लेकर आना था, जहां आप जानते हैं कि अगर हारे तो आलोचना तो होगी ही। नॉकआउट मैच में भारत अपने पुराने अंदाज में गया और 10 ओवर में दो विकेट खोकर 66 रन बना सका।'