वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से (WTC Final) पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस इलेवन में सात खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जबकि भारत के चार ही खिलाड़ियों का चयन किया है। हालांकि कप्तान उन्होंने भारत के रोहित शर्मा को बनाया है।
नासिर हुसैन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा का चयन किया है। इससे लेफ्ट राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा। उन्होंने रोहित शर्मा को अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और मेरे कप्तान होंगे। जिस तरह से वो कप्तानी करते हैं वो मुझे काफी पसंद है। मैं शुभमन गिल को लेना पसंद करता लेकिन अभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में लाने में थोड़ा जल्दबाजी होगी। इसलिए मैं उस्मान ख्वाजा को दूसरे छोर पर रखुंगा।
मिडिल ऑर्डर में नासिर हुसैन ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स का चयन किया है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने ऋषभ पंत को अपनी पहली पसंद बताया लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से एलेक्स कैरी को टीम का विकेटकीपर नियुक्त किया है।
उन्होंने रविंद्र जडेजा को इस टीम में जगह नहीं दी और कहा कि इंग्लैंड में परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए उतनी मददगार नहीं होती हैं और इसी वजह से वो कैमरन ग्रीन को शामिल करेंगे। वहीं स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन की बजाय भारत के रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी का चयन किया।
WTC फाइनल के लिए नासिर हुसैन की भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी।