इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) की काफी तारीफ की है और उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनरों को उनसे सीख लेने की सलाह दी है। नासिर हुसैन के मुताबिक इंग्लैंड के स्पिनर्स अक्षर पटेल से ये सीख सकते हैं कि किस तरह इस पिच पर बॉलिंग करनी है।
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कुल छह विकेट चटकाए। इसके बाद वो पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, देवेंद्र बिशू और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाजों की श्रेणी में आ गए हैं। इन सभी गेंदबाजों ने भी डे-नाईट टेस्ट मैच की एक पारी में छह विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल की जबरदस्त धुआंधार पारी, आरसीबी के बल्लेबाज ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की
अक्षर पटेल को लेकर नासिर हुसैन की प्रतिक्रिया
अक्षर पटेल ने जबरदस्त लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की और मेहमान टीम के पास उनकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा "अक्षर पटेल ने जबरदस्त लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की और इंग्लैंड के स्पिनर उनसे सीख सकते हैं। अक्षर पटेल ने अच्छी पेस से भी गेंदबाजी की और स्टंप टू स्टंप रखा। इससे बल्लेबाज के पगबाधा आउट होने के आसार ज्यादा बढ़ जाते हैं।"
नासिर हुसैन के मुताबिक अक्षर पटेल को इस तरह की पिचों पर टैकल करना काफी मुश्किल है। जहां गेंद शुरुआत से ही टर्न लेती है वहां पर उन्हें खेलने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर साधा निशाना, कहा आप पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं